Tiger Video:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बाघों के दीवाने हो रहे हैं पर्यटक,देखें वीडियो
Nov 01, 2022, 01:27 AM IST
Satpura Tiger Reserve Tigers Viral Videos:सतपुरा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज में घूमने आने वाले पर्यटकों को लगातार टाइगर के दीदार हो रहे हैं.जंगल सफारी के दौरान टाइगर के दीदार के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में एक टाइगर पर्यटक की गाड़ी और आता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन फिर अचानक टाइगर वापस मुड़कर जंगल की ओर जाता दिखाई दे रहा है.