सट्टा किंग बाबू मस्तान बोला- नरेला से चुनाव जितवा दो, पेरिस बना दूंगा, देखिए Video
Jan 03, 2023, 13:22 PM IST
बाबू मस्तान भोपाल शहर का सबसे बड़ा सट्टा किंग है. अब इसने राजनीति में आने का मन बना लिया है. जिसका ऐलान उन्होंने खुद कर दिया है. बाबू मस्तान ने मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को चुनौती देते हुए नरेला विधानसभा से चुनाव लड़ने के फैसला किया है. उसने कहा कि यहां से बीजेपी और कांग्रेस का सफाया करना है. साथ ही वादा करते हुए कहा कि अगर मैं विधायक बन गया तो नरेला विधानसभा को पेरिस बना दूंगा. देखिए Video