Sawan 2024: महाकाल की नगरी में सावन की धूम; हर- हर महादेव के जयकारों से गूंजा परिसर
Sawan 2024: आज से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. सावन महीना हिंदू धर्म का बहुत ही पवित्र महीना है. इस महीने में भक्त महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. ऐसे में आज सुबह से ही उज्जैन महाकाल से दरबार में भक्तों का तांता लगना शुरू हो चुका है. आज दक्षिण मुखी श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विशेष भस्मार्ती भी की गई. बारिश के बावजूद भी भक्तों का हुजूम महाकाल के दरबार में हाजिरी लगा रहा है. अगर आप किसी कारण से महाकाल के दरबार में नहीं जा पाए हैं. तो घर बैठे दर्शन कर सकते हैं.