Sawan Jhoola Video: आदिवासी बच्चों ने किया सावन के झूले का नेक्स्ट लेवल जुगाड़, सोशल मीडिया में हो रही तारीफ
Sawan Jhoola Jugaad: मध्य प्रदेश के शहडोल से कुछ आदिवासी बच्चों का वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने सावन के झूले के लिए नेक्स्ट लेवल की जुगाड़ किया है. अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जैतपुर क्षेत्र ग्राम मुसरा का बताया जा रहा है. यहां आदिवासी ग्रामीण बच्चों को आधुनिक झूला नहीं मिला तो उन्होंने नेक्स्ट लेवल का देशी जुगाड़ अपनाया और गजब का झूला बना दिया. बच्चो ने गांव में पड़े कबाड़, साइकिल के टायर व लकड़ियों से देशी जुगाड़ का झूला तैयार किया है. इसमें उन्होंने पूरी तकनीकी की ध्यान रखा है. अब वीडियो को देख लोगों का कहना कि इस झूले को देख उनके बचपन की याद आ गई. आपभी देखें मनमोहक वीडियो