Monkey Ka Video: बिजली के तार में सावन का झूला, बंदर वीडियो देख लोटपोट हुए लोग
Bandar Ka Video: सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो तार पर झूला झूलते नजर आ रहा. बैकग्राउंड में सावन के झूलों (sawan ka jhula) का गाना बज रहा है. इस फनी वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर वायरल कर रहे हैं.