Sawan somwar पर एक साथ कीजिए भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
Aug 08, 2022, 08:22 AM IST
Sawan somwar 2022 सावन माह का आज आखिरी सोमवार है. ऐसे में शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है. ऐसे में आज आप सावन सोमवार को एक साथ देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करिए. आज भगवान शंकर के सभी 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. काशी विश्वनाथ Kashi Vishwanath सोमनाथ Somnath मल्लिकार्जुन Mallikarjun महाकालेश्वर Mahakaleshwar ॐकारेश्वर Omkareshwar वैद्यनाथ Vaidyanath भीमाशंकर Bhimashankar रामेश्वर Rameshwar नागेश्वर Nageshwar के घृष्णेश्वर Ghrishneshwar त्र्यम्बकेश्वर Trimbakeshwar केदारनाथ Kedarnath दर्शन करिए एक साथ.