Sawan Somwar 2022: घर बैठकर एक साथ करिए 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन Video
Jul 25, 2022, 07:55 AM IST
सावन माह की शुरुआत गुरुवार 14 जुलाई 2022 से हो चुकी है, जो 12 अगस्त 2022 तक रहेगी. सावन का महीना देवों के देव महादेव की पूजा-अराधना के लिए समर्पित होता है. इस पूरे माह शिवभक्त भोलेबाबा की भक्ति में लीन होते हैं. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में भक्तों का तांता लगा होता है. ऐसे सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर कीजिए एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन ZeeMPCG पर....