sawan somwar 2024: बाबा महाकाल की दूसरी सवारी, 350 पुलिस बैण्ड की धुनों और आदिवासी नृत्यों की अद्भुत प्रस्तुति
Ujjain Baba Mahakal sawari: बाबा महाकाल आज पालकी में सवार होकर मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण पर निकले. उनके साथ चंद्रमौलेश्वर रूप और हाथी पर मनमहेश रूप भी शामिल हैं. मंदिर से निकलने के पहले उनका विशेष पूजन किया गया. सवारी में 350 प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों का ब्रास बैंड और भारिया जनजाति का भड़म और बैगा समुदाय का करमा लोकनृत्य शामिल है. पालकी में लगी एलईडी से दूर खड़े भक्त भी दर्शन कर सकते हैं. सवारी शाम 7 बजे वापस मंदिर पहुंचेगी.