कुंडेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, Video में कीजिए स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन
Kundeshwar Dham: सावन माह के तीसरे सोमवार को भी भक्तों की भारी भीड़ शिवालयों में उमड़ी. टीमकगढ़ जिले के कुंडेश्वर धाम मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रृद्धालु पहुंचे. सुबह चार बजे से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई थी. जारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर उनका जलाभिषेक किया. कहा जाता है कि शिवधाम कुंडेश्वर में द्वापर युग में यहां उखली से स्वयंभू शिवलिंग प्रकट हुए थे और यह शिवलिंग हर साल एक चावल के आकार बराबर बढ़ता है, सावन माह में कुंडेश्वर का विशेष महत्व रहता है.