इन पांच गानों के बिना अधूरा है सावन, सुनते ही झूम उठता है मन
Jul 15, 2022, 19:00 PM IST
वैसे तो हर महीना हर दिन बेहद खास होता है, लेकिन एक सावन का महीना ही ऐसा है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. सावन के महीने में ना केवल पर बाहर आती है बल्कि वह पुराने गीत भी याद आते हैं जो स्पेशली सावन के लिए बने गए हैं. फिल्मों में भी सावन पर कई गाने बने हैं, जो लोगों को के दिल के बेहद करीब रहे हैं. ऐसे में सावन का मौसम शुरू होने पर हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही पांच गाने, जिन्हें देख सुन आपका मन भी झूम उठेगा