MP में भ्रष्टाचार की दीमक! कागजों में हो गया प्रसव, भर्जीवाड़ा करने वालों पर कार्रवाई नहीं
Scam in Shivraj Government: मध्य प्रदेश के कई विभागों में भ्रष्टाचार की जीमकक जम गई है. ताजा मामला डिंडौरी से आया है जहां जांच में सब साफ होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. दरअसल यहां भ्रष्टाचारियों ने फर्जी तरीके से कागजों में महिलाओं का प्रसव करा लिया और उसके पैसे खा गए. जबकि, संबंधित महिलाओं का प्रसव हुआ ही नहीं. सहसे खास बात ये की जांच में पुष्टि के बाद भी मामले की जांच लिए आदेश दिए गए फिर भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई. जानिए पूरा मामला...