तीन महीने पहले हुई थी छात्र की मौत, परिजनों ने फिर खुदवाई कब्र
Sep 10, 2022, 10:53 AM IST
School kid died: धमतरी में तीन माह पहले नाले में डूबने से 4 बच्चों की मौत हुई थी. मृतकों में 17 वर्षीय युवक भी शामिल था. अब युवक के परिजनों ने प्रशासन से की फिर से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है. देखिए वीडियो.