एक साथ पढ़ने को मजबूर हुए 6वीं से 8वीं तक के बच्चे, भवन की मांग पर शुरू हुआ धरना
Nov 21, 2022, 19:00 PM IST
School kids Raigarh: रायगढ़ जिले के पुसौर विकास खंड में शासकीय उच्च प्राथमिक आश्रम शाला (मचीदा) में स्कूल भवन की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. आपको बता दें कि 2018 से स्कूल भवन जर्जर अवस्था में है. प्राथमिक शाला में स्कूल चल रहा है जहाँ एक ही रूम में 6वीं से 8वीं तक के 60 बच्चे पढ़ रहे हैं.