भोजपुरी गानों पर स्कूल में बार-बालाओं का डांस, शिक्षक ने देर रात रखा था कार्यक्रम Video Viral
सिंगरौली (Singrauli) जिले में स्कूल में शराब के नशे में भोजपुरी अश्लील गाने बजाकर बालाओं द्वारा डांस कराये जाने का मामला सामने आया है. जिसके आरोप स्कूल के टीचर पर लगे हैं. यह मामला मोरवा थाना अंतर्गत गोरबी चौकी के ग्राम बिरकुनिया स्थित शासकीय माध्यमिक शाला परिसर का है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए VIDEO