स्कूल के टॉयलेट की नहीं हुई थी सफाई, BJP सांसद ने बिना ब्रश हाथ से ही कर डाला साफ VIDEO
Sep 23, 2022, 18:00 PM IST
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा टॉयलेट साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सांसद रीवा के खटकरी में एक गर्ल्स स्कूल में पहुंचे थे. वहां उन्होंने टॉयलेट में गंदगी देखी तो वो खुद को रोक नहीं पाए और खुद ही साफ करने लग गए. हद तो तब हो गई जब सांसद टॉयलेट करने के लिए हाथ का ही इस्तेमाल कर दिया, वो भी बिना ग्लव्स के. देखिए ये VIDEO