बच्चों ने डेस्क को ढोल बनाकर बजाया! पूरी क्लास जमकर नाचीं, वीडियो देख याद आ जाएंगे स्कूल के दिन
School Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो स्कूल के दिनों की यादें ताजा कर देता है. वीडियो में, बच्चे अपने डेस्क और ज्योमेट्री बॉक्स को संगीत वाद्ययंत्र में बदल दिया हैं. बता दें कि बच्चों ने डेस्क को ढोल बनाकर बजाया. जिससे कक्षा का पूरा माहौल ही चेंज हो गया. वीडियो में छात्रों का उत्साह देखा जा सकता है.