Jyotiraditya Scindia: जीत के बाद सिंधिया का पहला गुना दौरा, `नहीं टिकने देंगे एक भी माफिया`
Jun 25, 2024, 16:13 PM IST
Jyotiraditya Scindia Road Show: जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पहला गुना दौरा देखने लायक था. वो दिल्ली से भोपाल पहुंचे, वहां से कार से गुना गए और वहां खुली जीप में रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने मंच से गुना की जनता को सबसे पहले धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने जनता को कहा आपने फर्ज निभाया, अब मेरी बारी है.