सिंधिया समर्थक इमरती देवी का विवादित बयान, लगे लोगों को उकसाने के आरोप
Oct 26, 2022, 17:24 PM IST
Scindia Supporter Imarti Devi controversial statement: ग्वालियर के भितरवार में विवादित भूमि पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापिक करने को लेकर एक पंचायत का आयोजन हुआ. इस दौरान पंचायत में भीम आर्मी और बीजेपी समर्थित नेता आपस में उलझ गए. इस दौरान लघु उघोग निगम की अध्यक्ष और कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी भी मौजूद थी, जिनका विवादित बयान अब वायरल हो रहा है.