MP News: चुनाव से पहले सिंधिया समर्थक ने मारा U-Turn, 1200 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे दफ्तर
MP Political News: नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट से विधायक और कट्टर सिंधिया समर्थक समंदर पटेल एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वे शनिवार को 1200 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे और BJP दफ्तर में अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि वे बीजेपी की रीति-नीति से दुखी होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. सिंधिया के खास माने जाने वाले समंदर पटेल का ऐसे पार्टी छोड़कर जाकर जाना कई बड़े सवाल खड़ा रहा है.