`डबरा TI लुटेरा है...` सुनिए ADG के सामने सिंधिया समर्थक इमरती देवी ऐसा क्यों कहा?
Nov 24, 2022, 13:26 PM IST
Gwalior News: ग्वालियर में लगातार बढ़ रहे क्राइम को लेकर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सिंधिया समर्थक इमरती देवी भड़क गईं. उन्होंने एडीजी के सामने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और डबरा टीआई को लुटेरा तक बता दिया.