VIRAL VIDEO: स्कूटी वाली महिला ने ट्रैक्टर वाले भैया को पीटा, वजह किसी को नहीं पता...
Oct 08, 2022, 23:55 PM IST
सागर खुरई के परसा चौराहे पर एक स्कूटी सवार महिला ने ट्रैक्टर चालक युवक की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक स्कूटी सवार महिला एक ट्रैक्टर चालक युवक को पीट रही है. लेकिन किसी को यह समझ में नहीं आया कि महिला ने युवक को क्यों मारा. महिला से पिटाई का कारण पूछे बिना ही एक व्यक्ति ने भी युवक पर अपने हाथ साफ किए. हालांकि ट्रैक्टर चालक तथा महिला किसी ने भी पुलिस में मामले की कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है. Video