Viral Video: कूनो नेशनल पार्क में गूंजी किलकारियां, चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म
Cheetah In Kuno: नामीबिया से आई मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है. तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं. बुधवार को कूनो डीएफओ ने शावकों की जन्म की खुशखबरी दी है.