VIDEO: युवक ने नहीं पहना था मास्क, कड़ाके की सर्दी में SDM ने मुंह पर फेंका पानी
Nov 23, 2020, 17:20 PM IST
ग्वालियर में बढ़ते कोरोना के चलते मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. सुबह-सुबह एसडीएम अनिल बनवारिया जब चेकिंग पर निकले तो चाट का ठेला लगाने वाले एक दुकानदार ने मास्क नहीं लगाया था. जिस पर एसडीएम को इतना गुस्सा आया है कि उन्होंने ठेले वाले के मुंह पर कड़ाके की सर्दी में भी ठंडा पानी मार दिया.