CG Election 2023: चौबे परिवार की विरासत वाली सीट पर इस पार्टी का रहा दबदबा, क्या कहता है समीकरण?
CG Election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023) की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक साजा विधानसभा सीट, जहां 1967 से लेकर 2013 तक कांग्रेस का राज रहा. लेकिन 2013 के चुनाव में यहां बीजेपी ने अपना परचम लहराया. लेकिन 2018 में कांग्रेस ने वापसी करते हुए इस सीट पर जीत दर्ज की क्या है इस सीट का समीकरण, जानिए इस वीडियो में...