Neha Kakkar Song Video: नेहा कक्कड़ के गाने पर लड़की ने किया कातिलाना डांस, ठुमको ने किया लोगों को हैरान
May 07, 2023, 23:51 PM IST
Dance On Neha Kakkar Song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने बहुत ही शानदार डांस किया है. उसने नेहा कक्कड़ के गाने 'सेकंड हैंड जवानी' पर डांस किया है. बता दें कि लड़की ने जबरदस्त कातिलाना डांस किया है. और इस डांस वीडियो को देखकर कुछ लोग उनके स्टेप्स को सपना चौधरी के जैसे कह रहे हैं.