Chunavi Chatbox: इस पेन ड्राइव में कैद है `प्रमोद` का राज, थोड़ी देर में होगा खुलासा, जानें पूरा मामला
Chunavi Chatbox: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने शुक्रवार सुबह एक पोस्ट की, जिसके बाद से हर कोई सिर्फ और सिर्फ प्रमोद की चर्चा कर रहा है. सबको जानना है कि आखिर ये प्रमोद कौन है, जिसकी बात हो रही है. दरअसल, प्रदेश में तीन प्रमोद हैं- प्रमोद शर्मा, प्रमोद दुबे और प्रमोद तिवारी. अब ये सोचने वाली बात है कि इन आखिरी तीनों में से किस प्रमोद का जिक्र किया गया. इस बीच कांग्रेस ने अपने अकाउंट से पोस्ट कर दिया कि ना ED बोलेगी, ना CD बोलेगी अब ये सारा सच पेन ड्राइव बोलेगी.... बस थोड़ी देर में... ऐसे में सबको इंतजार है कि कब खुलासा होगा और पता चलेगा की आखिर कौन है प्रमोद...... इस पोस्ट पर सुनिए यूजर्स ने क्या-क्या कहा. देखें चुनावी चैटबॉक्स का फुल वीडियो-