छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुकमा में सुरक्षाबलों को मिला IED
Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. बताया जा रहा है कि यहां नक्सलियों ने IED प्लांट किया हुआ था, लेकिन उसे सुरक्षाबलों ने खोज लिया, जिसके बाद तुरंत ही उसे डिफ्यूज किया गया. बता दें कि सोमवार को ही बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद से ही पूरे बस्तर में सुरक्षा बल लगातार सर्चिंग में जुटे हैं.