अपने बच्चों को बचाने सांप से भिड़ गया यह पक्षी, देखें खतरनाक Fight का Video
Mar 06, 2021, 18:20 PM IST
सोशल मीडिया पर कठफोड़वा पक्षी और सांप के बीच हो रही लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि सांप, कठफोड़वा पक्षी के घोसले में घुस गया. इसके बाद कठफोड़वा अपने बच्चों को बचाने के लिए सांप से भिड़ गया और दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई हुई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए.....