Haryanvi Song:पानी छलके में इस भाभी ने कईयों को छोड़ा पीछे, ठुमके देखने के लिए जाम हो गए रास्ते
Feb 24, 2024, 16:51 PM IST
Sapna Choudhary Haryanvi Song Pani Chalke: सपना चौधरी के सुपरहिट गाने 'पानी छलके' में एक भाभी ने तहलका मचाते हुए बहुत ही गजब के ठुमके लगाए हैं. बता दें कि भाभी का डांस इतना कमाल का है कि इसको देखने के लिए भीड़ लग गई. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि इस भाभी का डांस इतना कमाल का है कि लोगों की भीड़ से रास्ते में जाम भी लग सकता है.