VIDEO: देखिए कैसी होगी किष्किंधा की 215 मीटर ऊंची हनुमान प्रतिमा, जिसके हृदय में विराजेंगे राम-सीता
Tue, 17 Nov 2020-9:20 pm,
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरह ही कर्नाटका में श्री हनुमत जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया है. यह ट्रस्ट हनुमान जी की जन्म स्थली किष्किंधा के पंपापुर में बजरंगबली की 215 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित करने जा रहा है. ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी गोविंद आनंद सरस्वती ने बताया कि 1200 करोड़ की लागत से अंजना गिरी पर्वत में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी, यहां एक भव्य मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा. इस प्रतिमा के हृदय में प्रभु राम और सीता का मंदिर भी होगा, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं को लिफ्ट से जाना होगा.