VIDEO: CCTV में कैद शातिरपंती!! तीसरी मंजिल पर चढ़े, 7 ताले तोड़े और माल समेट कर भाग गए..
Nov 18, 2020, 17:30 PM IST
ग्वालियर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना तीसरी आंख यानी कि सीसीटीवी कैमरों का. यही वजह है कि इंदरगंज थाना क्षेत्र के परिकल्प टावर में दो शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में बेधड़क चोरी करते हुए कैद हुए हैं. दोनों शातिर चोर परिकल्प टावर की तीसरी मंजिल पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सात से आठ कार्यालयों के ताले चटकाए ओर उनमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए.