Sapna Choudhary Song: गांव की लड़की का सपना के गाने पर धमाकेदार डांस, ठुमको के सामने `इंग्लिश मीडियम` वाली भी फेल
Nov 07, 2022, 21:03 PM IST
Girl Wonderful Dance on 'English Medium':सपना चौधरी के पुराने गाने 'इंग्लिश मीडियम' पर एक लड़की ने बहुत ही शानदार डांस किया है.वीडियो में उनकेएक्सप्रेशन भी देखने लायक हैं. बता दें कि ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है और कुछ लोग इस वीडियो को देख कर कह रहे हैं कि इस लड़की को फिल्मों में काम करने चाहिए.साथ ही कुछ लोगों को लड़की का डांस इतना पसंद आया है कि वह कह रहे हैं इनका जैसे डांस तो शहर की कई लड़कियां भी नहीं कर पाएंगी.