हिरण का हौसला देख आपकी आखें रह जाएंगी फटी की फटी, शिकारी तेंदुआ हुआ हिरण के आगे पस्त
May 23, 2023, 10:05 AM IST
Wild Life Video : खाली हाथ वो रह गए जिन्होंने कभी कोशिश ही नहीं की, क्योंकि कोशिश करने वाले को अगर कुछ नहीं मिलता तो कम से कम एक अनुभव तो मिलता है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक हिरण शिकारी तेंदुए की भरसक कोशिशों के बाद भी उसका शिकार नहीं बनता और अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहता है.