Seema-Sachin: लप्पू सा सचिन... पर यशराज मुखाटे ने बनाया गाना! वीडिया जमकर हो रहा है वायरल
Lappu Sa Sachin Video: डायलॉगों से वायरल वीडियो और गाने बनाने के लिए जाने जाने वाले यशराज मुखाटे ने मीम "लप्पू सा सचिन" को एक शानदार गाने में बदल दिया है. गौरतलब है कि डायलॉग सीमा हैदर और उनके बॉयफ्रेंड सचिन की पड़ोसी ने बोला था. मुखाटे ने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर किया है, जिसमें वह खुद महिला के डायलॉग की धुन बनाते दिख रहे हैं.