Video: MP में रेत की ट्रॉली निकालने के नाम पर ऐसे ली जाती है रिश्वत! वीडियो आया सामने
सीहोर के बुधनी थाना में पदस्थ होमगार्ड जवान का बुधनी में रेत की ट्रॉली निकालने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक जवान का नाम बृजलाल झरबड़े है. वीडियो में होमगार्ड जवान की पैसे की लेनदेन की आवाज भी स्पष्ट सुनाई दे रही है. यह वीडियो वाहन चेकिंग के दौरान का बताया जा रहा है. इस पूरे मामले पर बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि जवान का वीडियो सामने आने के बाद उसे थाने से हटाकर होमगार्ड डिपार्टमेंट में वापस भेज दिया है. उसकी किट जमा कर ली गई है. वीडियो की जांच शुरू कर दी है दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.