Sehore News: कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में गिरा टेंट का हिस्सा, श्रद्धालु घायल
Sehore News: अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र के कार्यक्रम के दौरान टेंट का एक हिस्सा गिर गया. इस घटना में राजस्थान के श्रद्धालु घायल हो गये. कुबरेश्वर धाम में कथावाचक प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष कार्यक्रम का टेंट गिरने से राजस्थान के कई श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल सीहोर में चल रहा है. राजस्थान से आई श्रद्धालु यशोदाबाई गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. यशोदाबाई के हाथ और पैर में फ्रैक्चर है. यशोदाबाई ने आरोप लगाया कि कुबरेश्वर धाम में बने अस्थायी आईसीयू वार्ड में कोई इलाज नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि हल्की हवा चलने से टेंट का एक हिस्सा गिरा है जिससे श्रद्धालु घायल हुए.