Sehore News: कर्मचारियों ने जला दिए सरकारी दस्तावेज, सवालों पर क्या बोले SDM ?
Sehore News: सीहोर में सरकारी दस्तावेजो में आग लगाने का मामला सामने आया है. यहां सरकारी दफ्तर के कर्मचारियों द्वारा ही इस कारनामे को अंजाम दिया गया है. उप पंजीयक कार्यालय के कागजों को वरिष्ठ अधिकारियों को बताएं बिना ही आग दी गई. इसमें आवश्यक दस्तावेजों के साथ लोगों की रजिस्ट्री संबंधित कागज एवं स्टांप जलकर खाक हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए सरकारी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है. इस संबंध में सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा ने सीहोर कलेक्टर के निर्देश पर जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.