Sehore Video: प्रेमी के लिए टावर पर चढ़ी युवती,करने लगी ड्रामा, कई घंटे चला ये नाटक
Sehore Video: प्रेम प्रसंग के चलते सीहोर जिले के इछावर थाना अंतर्गत ढाबला माता गांव में 18 साल की भारती मालवीय नाम की लड़की अपनी मांगें मनवाने के लिए बिजली के बड़े टावर पर चढ़ गई. काफी मशक्कत के बाद बच्ची को टावर से नीचे उतारा गया.