Sehore Video: सलकनपुर में बाघ की आहट की सूचना, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Salkanpur Video: सीहोर जिले के सलकनपुर के आसपास बाघ की आहट की जानकारी मिली है. जिसके कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें बाघ खेतों में घूमता नजर आ रहा है. सलकनपुर के आसपास खेतों में बाघ की आहट से जहां किसानों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं राहगीरों में भी चिंता है. सामने आए वीडियो में बाघ खेत पर बंधे कुत्ते का शिकार करते हुए भी नजर आ रहा है. वीडियो किसान महेंद्र सिंह ठाकुर के खेत का है जहां लगे सीसीटीवी में बाघ की हरकत कैद हो गई.