Leopard Video: पर्यटकों को फैन बना गया तेंदुआ! जबड़े में शिकार का वीडियो वायरल
Pench Tiger Reserve Video: सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व के टूरीया गेट अंतर्गत एक तेंदुआ मुंह में शिकार दबाकर ले जाता हुआ नजर आया. टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को यह अद्भुत और दुर्लभ नजारा देखने को मिला, बताया जा रहा है कि तेंदुआ अपने शिकार को मुंह में दबाए हुए एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहा था. तभी वो पर्यटकों को नजर आ गया. इससे वो रोमांचित हो गए. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.