बाइक से निकलती थी `पट-पट` की आवाज, पुलिस ने साइलेंसरों पर चला दिया रोलर, देखें Video
Seoni Video: सिवनी की कोतवाली पुलिस और यातायात थाना प्रभारी ने बुलेट गाड़ियों में लगने वाले मोडिफाइड साइलेंसरों पर रोलर चलवा दिया. पुलि ने पटाखा फोड़ने वाली 34 बुलेट गाड़ियों को जब्त कर उनके साइलेंसर निकाले और इन सभी साइलेंसरों को रोलर से नष्ट कर दिया. गौरतलब है की बुलेट गाड़ियों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर लोग रास्ते में पटाखे जैसी आवाज निकालते है जिससे दूसरे वाहन चालक डर जाते हैं, इस बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. एसडीओपी पूजा पांडे का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी.