MP पुलिस बनी बालम थानेदार! पत्नी ने थाने के अंदर इंस्पेक्टर के साथ बनाया हरियाणवी गाने पर VIDEO
Jan 09, 2023, 09:11 AM IST
सिवनी जिले के धूमा थाना में पदस्थ थानेदार राहुल बघेल की पत्नी द्वारा थाने के अंदर वीडियो रील बनाने का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में साथ देखा जा सकता है कि थानेदार राहुल बघेल की पत्नी किस तरह रील बना कर मस्ती कर रही है और यह कहते नजर आ रही है कि बहन यदि आपका बालम जिप्सी चला रहा है तो यह मत समझो कि वह थानेदार है बल्कि वह ड्राइवर है. देखिए Video