Seoni : शिक्षक ने पार की सारी हदे; अश्लील गानों में नचनियो संग लगाए ठुमके,Video Viral
Nov 01, 2022, 23:16 PM IST
Video Viral of a Teacher Dancing:सिवनी जिले के ग्राम होलूटोला खुरसुरा के शिक्षक प्रदीप बिसेन ने सारी हदे पार कर दी.ग्राम होलूटोला खुर्सीपार में मड़इ के उपलक्ष्य में आयोजित डांस कार्यकर्म में डांस के लिए आए कलाकारों के दवरा अश्लील गानों में डांस किया जा रहा था. जहां शिक्षक प्रदीप बिसेन द्वारा अश्लील गानों में मंच पर ठुमके लगाए.उनके इस कारनामे को सबने देखा. उनका यह सार्वजानिक आचरण की सजा क्या होगी, ये शिक्षा विभाग के अधिकारी तय करेंगे. हालांकि ऐसे मामलों में ब्लाक और जिला शिक्षा अधिकारी को स्वम संज्ञान में ले मामले की जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.