Viral Video: अवैध उत्खनन करने वालों को कुदरत की सजा! नदी में बाढ़ के बीच फंसे ट्रैक्टर और मजदूर
अभय पांडेय Thu, 18 Jul 2024-11:53 pm,
Seoni Viral Video: सिवनी में अचानक आई बाढ़ के कारण नदी में रेत का अवैध उत्खनन करने गया ट्रैक्टर फंस गया. सिवनी में बारिश के कारण कुरई की नेवरी नदी में अचानक बाढ़ आ गई. बारिश के दौरान नदी में अवैध उत्खनन करना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया. जोगीवाड़ा ग्वारी गांव के पास ट्रैक्टर से अवैध उत्खनन कर रहे कुछ मजदूर नदी के दूसरी ओर फंस गए. ट्रैक्टर भी नदी की धारा के बीच में फंस गया. जलस्तर कम होने के बाद मजदूरों और ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया. घटना का वीडियो सामने आया.