उज्जैन में SGML आई हॉस्पिटल का उद्घाटन, 15 करोड़ के अस्पताल में होंगी ये सुविधाएं
Mon, 30 Jan 2023-11:00 pm,
Ujjain Latest News: उज्जैन के गांव हासमपुरा में एस.जी.एम.एल आई हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ है. जो करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से साढ़े तीन बीघा जमीन पर तैयार हुआ है.ये अस्पताल चैरिटेबल है.इस अस्पताल के उद्घाटन समारोह में वर्चुअल रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान व कई साधु संत शामिल हुए है.इस अस्पताल की जानकारी देते हुए स्वामी हरिनंदन ने कहा कि यह अस्पताल अगले सप्ताह तक शुरू कर दिया जाएगा. इस अस्पताल का निर्माण स्वामीनारायण संप्रदाय के वड़ताल धाम के पीठाधिपति राकेश प्रसाद महाराज ने करवाया है.