बारिश में बारात छोड़िए ये बाराती तो सड़क पर जमा पानी में लगा रहे डांस वाली डुबकी, देखिए Video
Jul 22, 2022, 16:11 PM IST
बैंड-बाजा-बारात के वीडियो तो आपने देखे ही होंगे, लेकिन कई शादी बारात के वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि लोकेशन का पता नहीं चल सका है लेकिन बाराती बारिश से जमा हुआ पानी में जमकर डांस कर रहे हैं. देखिए Video