Tiger अपनी बीवी-बच्चों के साथ शहर पहुंचा,लोगों में फैली दहशत
Nov 16, 2022, 21:47 PM IST
Shahdol Beohari Tiger Family Viral Video: शहडोल जिले के ब्यौहारी नगर में एक बाघिन में अपने नवजात शावकों के साथ डेरा जमा लिया है.जिसके बाद नगर में बाघ की दशहत फैल गई है.बाघिन अपने तीन शावकों के साथ नगर के वार्ड पांच से लगे जंगल में नाले के समीप देखी गई है.स्थानीय बैंककर्मी जो बुधवार की अलसुबह ट्रैन पकड़ने रेलवे स्टेशन जा रहा था,उसने यह बाघिन दिखी और उसने दूर से बाघिन का फोटो शूट किया है. बता दें कि यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,जानकारी के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर चौकसी बढ़ाई है.हालांकि बाघिन अभी भी सुरक्षित उसी जगह पर मौजूद है.