Shahdol News: `मैं जिंदा हूं`! पंचायत सचिव की लापरवाही, जीवित महिला को मृत घोषित कर दिया
Feb 15, 2024, 00:09 AM IST
Shahdol News: शहडोल जिले की ग्राम पंचायत बहेरिया से एक मामला सामने आया है. जिसमें पंचायत सचिव ने एक जीवित महिला छोटीवादी कोल को मृत घोषित कर दिया और उसका नाम सरकार से मिलने वाली योजनाओं से भी हटा दिया. जब पीड़ित महिला को पता चला तो उसे खुद आकर आवाज़ लगानी पड़ी कि साहब! मैं जिंदा हूं.. पिछले करीब 3 सालों से वो महिला इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है, जिससे पेंशन लिस्ट और वोटर लिस्ट में वो अपना नाम दोबारा जुड़वा पाए और अपनी जीवन आगे बढ़ा पाए. देखिए पूरा मामला...