Shahrukh khan की फिल्म जवान का टीजर रिलीज, ट्रेंड होने लगे बॉलीवुड के बादशाह
Jun 04, 2022, 15:11 PM IST
2018 में आई फिल्म जीरो के बाद से शाहरुख खान बड़े पर्दे से गायब थे.किंग खान के फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और फैंस के इंतजार को शाहरुख ने बीते शुक्रवार को खत्म कर दिया. अपनी फिल्म 'जवान' का टीजर लॉन्च करते हुए शाहरुख ने उसकी रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है. 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में फिल्म जवान को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनी है, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. टीजर में शाहरुख के लुक की काफी तारीफ हो रही है. इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद लोग दावा कर रहे है कि शाहरुख खान साल 2023 में जबरदस्त वापसी करने वाले हैं. फैंस ने तो फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बता दिया है. अगर आपने अभी तक शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का टीजर नहीं देखा है, तो वेट किस बात का कर रहें हैं जाइये और जाके देखिए और हां टीजर देखने के बाद हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको टीजर कैसा लगा.