Akshat Kalash Yatra: शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान हुआ पथराव, दोनों पक्ष आए आमने-सामने
Akshat Kalash Yatra Shajapur: शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा में रात को पथराव हो गया. घटना आज देर शाम रात की है. पथराव के बाद भगदड़ जैसे हालात बन गए. घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. राम श्याम फेरी शाम 7:30 बजे काछीवाडा से प्रारंभ हुई थी. तभी रास्ते में कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. दोनों पक्ष आमने-सामने भी आ गए. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें दोनों पक्ष आमने-सामने हैं और पथराव के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई. कोतवाली थाने पर हिन्दू वादी संगठन के लोगों की भीड़ है.विधायक अरुण भीमावद भी कोतवाली थाने पर मौजूद है. विधायक ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.